Current Date: 19 Dec, 2024

हे शम्भू बाबा

- Anuradha Paudwal


शिव नाम से है जगत में उजाला |
हरि भक्तों के है मन में शिवाला ||

आ..

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
तीनो लोक में तू ही तू |
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ ||

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
तीनो लोक में तू ही तू |
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ ||

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
तीनो लोक में तू ही तू ||

जग का स्वामी है तू अंतर्यामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू ।
तेरी शक्ति आपार तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा मेरा जीवन आधार ।
धूल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया ।।

|| हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू ||

जग का स्वामी है तू अंतर्यामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू ।
तेरी शक्ति आपार तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा मेरा जीवन आधार ।
धूल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया ।।

|| हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू ||

मन है कामन और कुछ जानू ना
ज़िन्दगी भर करूँ तेरी आराधना ।
सुख की पहचान दे तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सबसे करूँ ऐसा वरदान दे ।
तूने दिया बल निर्बल को
अज्ञानी को ज्ञान दिया ।।

हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ ।।
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।