Current Date: 18 Jan, 2025

हे राम बताओ

- Gajendra Singh


इस घोर नरकमयी जीवन से उद्धार हमारा कब होगा 
है राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा
जिस और नजर डारो धरती अब अनाचार से तजती यहाँ 
जनता घुट घुट जीने की हो चुकी अब यस्त यहाँ 
इन जंजाल बातो से आखिर अपना छुटकारा कब होगा 
है राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा
तुम जिसे सिंघासन सोप चले वो सत्ता मदमय चूर हुआ 
हो गया राहो से विरक्त आहो से कोसो दूर हुआ 
अब तुम्ही कहो इस अन्याय तंत्र पर प्रहार कब होगा 
है राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा
बाली ने पत्नी छीनी है सुग्रीव व्यतीत है रो रो कर
अंगद नल नील विभीषण सब जीते है रावण से डरकर 
गजेंद्र अनुज इस लंका का फिर वारा न्यारा कब होगा 
है राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा
इस घोर नरकमयी जीवन से उद्धार हमारा कब होगा 
है राम बताओ कलयुग में अवतार तुम्हारा कब होगा
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।