Current Date: 26 Dec, 2024

हे रखवाला

- Satyendra Pathak


सूरज का तेज तू चंदा का उजाला तुझसे से ही है 
सबसे रखवाला हे रखवाला हे रखवाला हे रखवाला 
तिरिभुवन का आधार प्रभु तू है प्राणो का प्राण
 तेरे ही बल से होता है सब जीवो का कल्याण -२
तेरी कृपा बिना रहता है सब द्वारो पे ताला
 सूरज का तेज तू चंदा का उजाला तुझसे से ही है 
सबसे रखवाला हे रखवाला हे रखवाला हे रखवाला 
आपराम पार समर्थ है तुझमे आपराम पार है  शक्ति 
जाने वही तुझे प्राप्त हो जिसे हो प्रभु ये तेरी भक्ति 
आपराम पार समर्थ है तुझमे आपराम पार है  शक्ति 
जाने वही तुझे प्राप्त हो जिसे हो प्रभु ये तेरी भक्ति 
आया बुधार हारने तूबन राम तो कभी तो नंदलाला 
सूरज का तेज तुई चंदन का उजाला तुझसे ही है
 सबसे रखवाला हे रखवाला रखवाला 
करजोड़े खड़े है हम पात्र सरण में पड़े है हम -२
सजाओ अंध का हार प्रकाश की दिप माला 
सूरज का तेज तुई चंदन का उजाला तुझसे ही है
सबसे रखवाला हे रखवाला रखवाला -2
हे रखवाला रखवाला -4

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।