Current Date: 24 Jan, 2025

हे जिनवाणी माता भजन

- Traditional


हे जिनवाणी माता,
समय दर्शन ज्ञान चारित्र तू ही सुख दाता,
हे जिनवाणी माता

सुर नर मुनि ग्यानी तुझको है ध्याते,
सुख शान्ति ज्ञान माता अद्भुत है पाते,
तू ही भव से तारण हारि तेरे गुण गाता,
हे जिनवाणी माता

भव पार कर ने की पतवार है तू,
दुःख दूर करने का आधार है तू ,
तेरा मरहम जान ने से जीवन जग मगाता,
हे जिनवाणी माता

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।