Current Date: 20 Jan, 2025

हारे का तू सहारा

- संजू शर्मा


M:- हारे का तू है सहारा सँवारे हमने भी तुझको पुकारा सँवारे

कोरस : हारे का तू है सहारा सँवारे हमने भी तुझको पुकारा सँवारे

M:- नहीं और सहारा जाए हम बोल कहा जाए , हारे का तू है

 है सहारा सँवारे हमने भी तुझको पुकारा सँवारे

  हमे अपनी आँखों से दूर नहीं करनाहम रो पड़ेंगे मजूबर नहीं करना- 2

अपनों के सताए है तेरी सरण में आये है -2

हारे का तू है सहारा सँवारे हमने भी तुझको पुकारा सँवारे

हम है कितने हरे परछाई कह रही है,आँखों से दिल की सच्चाई बह रही है-2

ये नीर जो बेहता है रो रो के कहता है -2

हारे का तू है सहारा सँवारे हमने भी तुझको पुकारा सँवारे

कितना भी हम पे हँसे ये जमाना संजू कन्हैया से नाता है पुराना-2

संतोष यही मन में तुम हो मेरे जीवन में-2

हारे का तू है सहारा सँवारे हमने भी तुझको पुकारा सँवारे

कोरस :-  हारे का तू है सहारा सँवारे हमने भी तुझको पुकारा सँवारे

M:- नहीं और सहारा जाए हम बोल कहा जाए-2

कोरस :- हारे का तू है सहारा सँवारे हमने भी तुझको पुकारा सँवारे-2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।