Current Date: 19 Jan, 2025

हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव

- Devendra Pathak


राम मेरे राम राम मेरे राम 
हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे 
तेरी छवि मन को लुभाती रहे 
हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे 

फूल लाल कलियों में तेरी हसी हो 
बुलबुल के गीतों में तेरी ख़ुशी हो 
वाणी तेरे गुण को गाती रहे राघव गाती रहे 
तेरी छवि मन को लुभाती रहे 
हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे 

जनराजेष की आस यही है राम मिलान की चाह लगी ह 
जिव्हा ये नाम गुण गुनाती रहे राघव  गुनाती रहे 
तेरी छवि मन को लुभाती रहे 
हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे 

कुछ भी नहीं था सिवा तेरे प्यारे 
जो कुछ भी था सब तेरे सहारे 
नैनो में तेरी छवि समाती रहे 
तेरी छवि मन को लुभाती रहे 
हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।