Current Date: 23 Jan, 2025

हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए भजन

- Traditional


हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए,
सर पे मेरे दादा तेरा हाथ चाहिए ।
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
मुझको तो बस इतनी सी सौगात चाहिए ॥
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए..

मेरी आंखों के तुम तो तारे हो,
जान से ज्यादा मुझे प्यारे हो ।
रूठे सारी दुनिया, तुम रूठना नहीं,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए ॥
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए..


मुझपे तेरी कृपा ये कम ना हैं,
फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है ।
मर ना जाये दादा तुम्हे याद करके,
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए ॥
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए..

मेरी दुनिया को तुम बसाये हो,
मेरी सांसो में तुम समाये हो ।
दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे,
सपनो में आते रहो, वो रात चाहिए ॥
हर जनम में भैरव तेरा साथ चाहिए..

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।