हर हाल में खुश रहना हिंदी में (Har Haal Me Khush Rehna In Hindi)
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
महफ़िल में जुदा रहना, संतो से सीख जाएं ।
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ॥
अनिरुद्धाचार्य जी का सबसे मनमोहक भजन : मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जायेगा
सुख दुःख में हसना रोना, है काम कायरो का ।
सुख दुःख में हसना रोना, है काम कायरो का ।
दोनों में मुस्कुराना, संतो से सीख जाएं ॥
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
झंझट से भाग जाना, सब लोग बताते है ।
झंझट से भाग जाना, सब लोग बताते है ।
झंझट में बच के रहना, संतो से सीख जाएं ॥
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
सुबह के लिए सबसे अच्छा भजन: इतनी शक्ति हमें देना दाता
मरने के बाद मुक्ति, सब लोग बताते है ।
मरने के बाद मुक्ति, सब लोग बताते है ।
जीते जी मुक्त होना, संतो से सीख जाएं ॥
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
दुनिया के लोग दौलत, पाकर के मुस्कुराते ।
दुनिया के लोग दौलत, पाकर के मुस्कुराते ।
पर भिछु बन के हसना, संतो से सीख जाएं ॥
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
हर हाल में खुश रहना अंग्रेजी में (Har Haal Me Khush Rehna In English)
Har Haal Mein Khush Rehna, Santo Se Seekh Jaen ।
Har Haal Mein Khush Rehna, Santo Se Seekh Jaen ।
Mahafil Mein Juda Rehna, Santo Se Seekh Jaen ।
Har Haal Mein Khush Rehna, Santo Se Seekh Jaen ॥
The most charming hymn of Aniruddhacharya ji: Mitti Ka Khilona Mitti Me Mil Jayega
Sukh Duhkh Mein Hasna Rona, Hai Kaam Kayaro Ka ।
Sukh Duhkh Mein Hasna Rona, Hai Kaam Kayaro Ka ।
Donon Mein Muskurana, Santo Se Seekh Jaen ॥
Har Haal Mein Khush Rehna, Santo Se Seekh Jaen ।
Jhanjhat Se Bhag Jaana, Sab Log Batate Hai ।
Jhanjhat Se Bhag Jaana, Sab Log Batate Hai ।
Jhanjhat Mein Bach Ke Rehna, Santo Se Seekh Jaen ॥
Har Haal Mein Khush Rehna, Santo Se Seekh Jaen ।
Best hymns for morning: Itni Shakti Hume Dena Data
Marne Ke Baad Mukti, Sab Log Batate Hai ।
Marne Ke Baad Mukti, Sab Log Batate Hai ।
Jeete Ji Mukt Hona, Santo Se Seekh Jaen ॥
Har Haal Mein Khush Rehna, Santo Se Seekh Jaen ।
Duniya Ke Log Daulat, Paakar Ke Muskurate ।
Duniya Ke Log Daulat, Paakar Ke Muskurate ।
Par Bhichhu Ban Ke Hasna, Santo Se Seekh Jaen ॥
Har Haal Mein Khush Rehna, Santo Se Seekh Jaen ।
और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-
- जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा
- आओ नन्द लाल तरस रहे नैना
- तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो
- ज्योत से ज्योत जगाते चलो
- पाँव अपना प्रभु जी धुला लीजिए
- जिंदगी एक किराये का घर है
- राम जपते रहो काम करते रहो
- कहियो दर्शन दीन्हे हो भीलनियों के राम
- हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
- मानव तू है मुसाफिर
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।