Current Date: 22 Dec, 2024

हैप्पी बर्थडे बाबा श्याम

- Deepak Ram & Tara Devi


जय श्री श्याम 
बोलो खाटू नरेश की जय 
जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम 
पल में बनेंगे तेरे बिगड़े काम 
जन्मोत्सव ये आया है संग खुशियों को लाया है 
बोले ये सारा हिन्दुस्तान हैप्पी बर्थडे बाबा श्याम 
जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम
बोलो खाटू नरेश की जय 
सारे संकट कट जाये दुखड़े सारे हर जाए 
मन की मुरादे हो पूरी जो बाबा के दर जाए 
जपलो ये रट लो ये मंत्र सुबह शाम जय श्री श्याम 
जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम
रट हुए जो आएगा मुस्काते वो जायेगा 
श्याम की भक्ति में डूब के वो सूया भाग जगायेगा 
तन मन को मिल जाए आराम जय श्री श्याम प्रभु 
जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम हैप्पी बर्थडे बाबा श्याम 
बोलो खाटू नरेश की जय 
दर्श की आस लिए नर नार आज खड़े तेरे द्वार 
नील घोड़े होक सवार आओ बाबा तुम एक बार 
लोग ये करते है गुणगान जय श्री श्याम प्रभु जय श्री श्याम 
जय श्री श्याम प्रभु जय श्री श्याम पल में बनेंगे तेरे बिगड़े काम 
जन्मोत्सव ये आया है संग खुशियों को लाया है 
बोले ये सारा हिन्दुस्तान हैप्पी बर्थडे बाबा श्याम 
जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।