Current Date: 23 Jan, 2025

तेरी जिंदगी में खुशिया

- अनुजा सिन्हा


गणेश जी के नए भजन
तेरी जिंदगी में खुशिया
भर देंगे विधनहरता

तू सोच ले
गण पति जी तुझे देख रहे है
तेरे अच्छे बुरे कर्मो
का फल दे रहे है
देवा बड़े दयालु है


तू करले मन से पूजा
भक्ति से सिर झुका दे
मिट जाये विघ्न बाधा
तेरी जिंदगी में खुशिया
भर देंगे विधनहरता


आरे आरे दर पे आ रे द्वार खुला है
देवा पधारे दामोदर स्वामी है अन्तर्यामी
बिगड़ी बनाते
जो भी पुकारे
देवा किरपालु
देवा दयाल
देवा के जैसा नहीं कोई दूजा
मोदक मेवा चूरमा चढ़ाओ
जो मांगू देंगे देवा
भक्ति से सिर झुका दे
मिट जाये विघ्न बाधा
तेरी जिंदगी में खुशिया भर देंगे विघ्नहर्ता


भक्ति कर तू गणपति की
तेरे भाग खुलेगे
जो न सोचा होगा तूने
वो उपहार मिलेंगे
इसलिए ये दुनिया ये कहती है
देवो के देव राजा
भक्ति से सिर झुका दे
मिट जाये विघ्न बाधातेरी जिंदगी में खुशिया
भर देंगे विघ्नहरता

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।