M:- तू तड़की सांझ रटले -२, म्हारे बजरंगी का नाम
तेरे सारे संकट कट जांगे खुश हो जांगे हनुमान
तू तड़की सांझ रटले
लिखा था राम नाम जो पत्थर भी तर गिया -२
करा था राम ये बैर जिन्ने वो जीते जी मर गया गिया -२
बस राम नाम का मुँह ते -२, तू कर के गुणगान
तेरे सारे संकट कट जांगे
श्री राम नाम की धुन पे नाचे हो मतवाला -२
सूरज ना पूरा निगल के तने कर दिया रे चाला -२
देवो के विनती करने ते -२, छोड़ा सूरज हनुमान
तेरे सारे संकट कट जांगे
लाया था संजीवनी बूटी लक्ष्मण के प्राण बचे -२
जीब आंख राम की भरगी हनुमत गले लगे -२
करा भरी सभा में बजरंगी -२, तेरा देवो ने सम्मान
तेरे सारे संकट कट जांगे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।