Current Date: 23 Nov, 2024

हनुमान जी के 5 प्रसिद्ध मंदिर (Hanuman Ji Ke 5 Prasiddh Mandir)

- The Lekh


हनुमान जी के 5 प्रसिद्ध मंदिर

1: बालाजी हनुमान मंदिर, सालासर (राजस्थान)

राजस्थान के चूरू जिले में स्थित, सालासर बालाजी धाम मंदिर, बजरंगबली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है। ऐसा माना जाता है की यह देश का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है, जहां हनुमानजी की प्रतिमा दाढ़ी व मूंछ से सुसज्जित है। इस मंदिर में देश के कोने कोने से भक्तगण दर्शन और मनोकामना के लिए आते है। मान्यता है कि
इस मंदिर स्थापित बालाजी जी मूर्ति एक किसान को जोतते समय मिली थी। बताया जाता है कि सालासर धाम में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

2: संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी

गंगा के घाट, वाराणसी में स्थित, संकट मोचन हनुमान का यह मंदिर भगवान हनुमान के पवित्र मंदिरों में से एक है। वाराणसी में अस्सी नदी के किनारे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर भारत का सबसे पवित्र हनुमान मंदिर है। इस प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर में हर साल प्रभु श्री राम और हनुमान के हजारों भक्त दर्शन के लिए आते है। यदि आप भी हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते है, तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित इस मंदिर में जा सकते है।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

3: श्री हनुमान मंदिर, जामनगर

गुजरात के जामनगर में स्थित इस प्रसिद्ध हनुमान मंदिर को श्री बाला हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का नाम "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" में भी दर्ज किया गया है। मंदिर परिसर में 'श्री राम जय राम जय जय राम' की ध्वनि के लगातार जप के कारण इस हनुमान मंदिर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इस मंदिर में कई अरसों से पूजन कर रहे भक्तों का यह मानना है कि यह जामनगर के सबसे प्राचीन और चमत्कारी मंदिरों में से एक है। हनुमान जी के साथ ही भगवान राम-लक्ष्मण और माता सीता की मूर्तियां भी स्थापित है।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

4: हनुमानगढ़ी, अयोध्या

अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर उत्तर भारत में भगवान हनुमान का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। अयोध्या राम जन्मभूमि है और इसे हनुमानजी का घर भी कहा जाता है। यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा ऐसा माना जाता है की संकटमोचन हनुमान यहां एक कोतवाल के स्वरुप में अयोध्या धाम की रक्षा करते है। इस हनुमान मंदिर की एक विशेषता यह भी बताई जाती है कि मंदिर प्रांगण में बाल हनुमान को दर्शया गया है, जो अपनी माता अंजनी की गोद में बैठे हुए दिखाई देते है।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा

5: जाखू मंदिर, हिमाचल प्रदेश

जाखू मंदिर, वानर देवता भगवान हनुमान का सबसे प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। 8100 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह हिन्दू मंदिर भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में बहुत लोकप्रिय है। हिमाचल की वादियों में स्थित इस प्राचीन हनुमान मंदिर की बनावट देखते ही बनती है। बजरंगबली के भक्त, दूर-दूर से इस मंदिर में दर्शन हेतु आते है। कहा जाता है कि इस मंदिर में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची विशाल मूर्ति स्थापित है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती है।

 

5 famous temples of Hanuman ji

1: Balaji Hanuman Temple, Salasar (Rajasthan)

Salasar Balaji Dham Temple, located in the Churu district of Rajasthan, is one of the famous Hanuman temples of Bajrangbali. It is believed that this is the only Hanuman temple in the country where the idol of Hanumanji is adorned with beard and moustache. Devotees from every corner of the country come to this temple for darshan and wishes. recognize that
The idol of Balaji Ji established in this temple was found by a farmer while plowing. It is said that in Salasar Dham all the wishes sought with a true heart are fulfilled.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

2: Sankat Mochan Hanuman Temple, Varanasi

Located at the Ghats of the Ganges, Varanasi, this temple of Sankat Mochan Hanuman is one of the sacred temples of Lord Hanuman. The Sankat Mochan Hanuman Temple, located on the banks of the Assi River in Varanasi, is the holiest Hanuman temple in India. Thousands of devotees of Lord Shri Ram and Hanuman visit this famous Hindu temple every year. If you also want to visit the Hanuman temple on the auspicious occasion of Hanuman Jayanti, then you can visit this temple located in Varanasi, Uttar Pradesh.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

3: Shri Hanuman Mandir, Jamnagar

This famous Hanuman temple located in Jamnagar, Gujarat is known as Shri Bala Hanuman Mandir. The name of this temple has also been recorded in the "Guinness Book of World Records". This record has been registered in the name of this Hanuman temple because of the continuous chanting of the sound of 'Shri Ram Jai Ram Jai Jai Ram' in the temple premises. Devotees who have been worshiping in this temple for many years believe that it is one of the most ancient and miraculous temples of Jamnagar. Along with Hanuman ji, idols of Lord Ram-Laxman and Mother Sita are also installed.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

4: Hanumangarhi, Ayodhya

Hanumangarhi Temple in Ayodhya is the most famous temple of Lord Hanuman in North India. Ayodhya is the birthplace of Ram and it is also called the home of Hanumanji. It is believed by the local people here that Sankatmochan Hanuman protects Ayodhya Dham here in the form of a Kotwal. A specialty of this Hanuman temple is also told that the child Hanuman is depicted in the temple premises, who is seen sitting on the lap of his mother Anjani.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

5: Jakhu Temple, Himachal Pradesh

Jakhu Temple is considered to be the most famous temple of Lord Hanuman, the monkey deity. This Hindu temple situated at an altitude of 8100 feet is very popular not only in India but in many other countries. The architecture of this ancient Hanuman temple located in the plains of Himachal Pradesh is made on sight. Devotees of Bajrangbali come from far and wide to visit this temple. It is said that a huge 108 feet high idol of Hanuman ji is installed in this temple, which attracts tourists visiting here.

अन्य लेख एवं कथाएँ :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।