Current Date: 21 Jan, 2025

हनुमान जी कौन है? (Hanuman Ji Kaun Hai?)

- The Lekh


हनुमान जी कौन है?

हनुमान . भगवान श्रीराम के परमभक्त(संस्कृत: हनुमान्, आंजनेय और मारुति के नाम से भी जानते है।) सबसे लोकप्रिय अवधारणाओं और भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में एक हैं। वह भगवान शिवजी के सभी अवतारों में सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। रामायण के अनुसार वे श्रीराम के अत्यधिक प्रिय हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ। हनुमान जी के पराक्रम की असंख्य गाथाएँ प्रचलित हैं। इन्होंने जिस तरह से राम के साथ सुग्रीव की मैत्री कराई और फिर वानरों की मदद से असुरों का मर्दन किया, वह अत्यन्त प्रसिद्ध है।

हनुमान जी का अमृत भजन: श्री हनुमान अमृतवाणी

इन्हें बजरंगबली के रूप में जाना जाता है क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह है। वे पवन-पुत्र के रूप में जाने जाते हैं। वायु अथवा पवन (हवा के देवता) ने हनुमान जी को पालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हनुमान जी की सबसे मधुर आरती: हनुमान आरती

मारुत (संस्कृत: मरुत्) का अर्थ हवा है। नन्दन का अर्थ बेटा है। हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान "मारुति" अर्थात "मारुत-नन्दन" (हवा का बेटा) हैं। मान्यता है कि श्री बाला जी महाराज का जन्म हरियाणा के कैथल जिले में हुआ था जिसका प्राचीन नाम कपिस्थल था।

Who is Hanuman ji?

Hanuman . The supreme devotee of Lord Rama (Sanskrit: Hanuman, also known as Anjaneya and Maruti.) is one of the most popular concepts and one of the most important characters in the Indian epic Ramayana. He is considered to be the strongest and wisest of all the incarnations of Lord Shiva. According to Ramayana, he is very dear to Shri Ram. Bajrangbali is also among the seven sages who have got the boon of immortality on this earth. The incarnation of Hanuman ji happened to help Lord Rama. Innumerable stories of Hanuman ji's bravery are prevalent. The way he befriended Sugriva with Rama and then killed the demons with the help of monkeys, is very famous.

Amrit Bhajan of Hanuman ji: Shree Hanuman Amritwani

He is known as Bajrangbali because his body is like a thunderbolt. He is known as Pawan-putra. Vayu or Pawan (the god of wind) played an important role in raising Hanuman ji.

Sweetest Aarti of Hanuman ji: Hanuman Aarti

Marut (Sanskrit: मरुत) means wind. Nandan means son. According to Hindu mythology, Hanuman is "Maruti" meaning "Marut-nandan" (son of wind). It is believed that Shri Bala Ji Maharaj was born in Kaithal district of Haryana, whose ancient name was Kapisthal.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।