Current Date: 21 Jan, 2025

हनुमान जी द्वारा माता सीता की खोज (Hanuman Ji Dwara Mata Sita Ki Khoj)

- The Lekh


हनुमान जी द्वारा माता सीता की खोज

श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में सोमवार को माता सीता की खोज का मंचन किया गया। सीता माता की खोज के लिए अंगद कहते हैं कि हनुमान जी से शक्तिशाली कोई नहीं है और समुद्र को सिर्फ वही लांघ सकते हैं। लेकिन तब हनुमान जी अपनी शक्तियां भूल चुके होते हैं। तब जामवंत हनुमान जी को उनकी शक्तियां याद दिलाते हैं।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

शक्तियां याद आने के बाद समुद्र लांघकर वे लंका पहुंच जाते हैं। यहां वे रावण के राजमहल में सीता जी को खोजते हैं, पर वे वहां नहीं मिलतीं। इसके बाद उनकी मुलाकात विभीषण से होती है, जो सीता माता का पता बताते हैं। रात में वे अशोक वाटिका पहुंचते हैं, जहां सीता जी को विभिन्न राक्षसी डरा रही होती हैं। तभी वहां रावण आता है और उन्हें भय दिखाता है। सीता माता रावण से कहती हंै कि भगवान राम उसका लंका सहित संहार कर देंगे। रावण के जाने के बाद हनुमान जी भगवान राम द्वारा दी गई मुद्रिका माता सीता के सामने डालते हैं, जिसे वे पहचान लेते हैं। तभी वे अशोक वृक्ष से उतर उनके सामने आ जाते हैं। यहां पर सीता और हनुमान का बड़ा ही मार्मिक संवाद होता है। इसके बाद हनुमान, सीता जी से अशोक वाटिका में लगे फलों को खाने का निवेदन करते हैं, जिसकी वे आज्ञा दे देती हैं।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

हनुमान जी रावण के राजउद्यान को तहस-नहस कर देते हैं। जब यह समाचार रावण के मिलता है तो वह अपने पुत्र अक्षय कुमार को भेजता है, जिसका हनुमान जी वध कर देते हैं। इसके बाद वह मेघनाद को भेजते हैं, जो हनुमान जी को नागपाश में बांध लेता है और रावण के राजदरबार में लाता है। यहां पहुंचकर हनुमान जी रावण को समझाइश देते हैं, लेकिन वह उनकी बात न मानकर उनकी पूंछ में आग लगाने की आज्ञा देता है। पूंछ में आग लगते ही हनुमान जी पूरी लंका का विध्वंस कर देते हैं|

 

 

Search of Maa Sita by Hanuman ji

The search for Mother Sita was staged on Monday under the auspices of the Shri Ramlila Committee. For the search of Mother Sita, Angad says that there is no one more powerful than Hanuman ji and only he can cross the ocean. But then Hanuman ji would have forgotten his powers. Then Jamwant reminds Hanuman ji of his powers.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

After remembering the powers, they reach Lanka by crossing the sea. Here they search for Sita ji in Ravana's palace, but she is not found there. After this, he meets Vibhishan, who tells the address of Sita Mata. At night they reach Ashok Vatika, where Sita is being threatened by various demons. Then Ravana comes there and shows fear to them. Mother Sita tells Ravana that Lord Rama will kill him along with Lanka. After the departure of Ravana, Hanuman ji puts the ring given by Lord Rama in front of Mother Sita, whom she recognizes. That's why they come down from the Ashoka tree and come in front of them. There is a very poignant dialogue between Sita and Hanuman here. After this, Hanuman requests Sita ji to eat the fruits grown in Ashok Vatika, which she allows.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

Hanuman ji destroys Ravana's palace. When Ravana gets this news, he sends his son Akshay Kumar, who is killed by Hanuman. After this he sends Meghnad, who binds Hanuman ji in a snake and brings him to Ravana's court. After reaching here, Hanuman ji explains to Ravana, but he does not listen to him and orders to set fire to his tail. As soon as the tail catches fire, Hanuman ji destroys the whole of Lanka.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।