Current Date: 22 Jan, 2025

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे - Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare

- मनीष शर्मा


हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे - Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare

 

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

कैसे रिझाऊँ तुझको,
मैं कैसे मनाऊँ |
भावना है सच्ची मेरी,
भाव से मैं ध्याऊँ ||

भाव के हो भुखे बाबा,
भाव से पुकारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

दीनों के नाथ बाबा,
हो दीन दयालु |
भगतों की माने तुम हो,
बडे ही कृपालु ||

मुझे भी संवारो जैसे,
औरो को संवारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

करुणा के सिंधु,
दया तो दिखाओ |
अर्जी हमारी बाबा,
यूँ ना ठुकराओ ||

नीर बहाए मेरे,
नैणन ये प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।