Current Date: 23 Dec, 2024

हम तो बन गए तुम्हारे

- Nandu Ji


M:-    हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम  -2
M:-    तुम हमारे बनो श्याम तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- तुम हमारे बनो श्याम तुम हमारे बनो श्याम
M:-    हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम  -2
M:-    ताकू प्यारो रूप तुम्हारा नाम रटू दिन रात
कोरस :- ताकू प्यारो रूप तुम्हारा नाम रटू दिन रात
M:-    खाटुडा गोपाला नंदलाला गोपाला
कोरस :- खाटुडा गोपाला नंदलाला गोपाला
M:-    आँखों में है रूप तुम्हारा नाम रटू दिन रात
कोरस :- आँखों में है रूप तुम्हारा नाम रटू दिन रात
M:-    आंधी आवे तूफान आवे या आवे बरसात
कोरस :- आंधी आवे तूफान आवे या आवे बरसात -2
M:-    तुम हमारे बनो श्याम तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- तुम हमारे बनो श्याम तुम हमारे बनो श्याम
M:-    हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम  
M:-    तुमको सजाऊँ तुमको रिझाऊ तेरा लाड लडाऊ
कोरस :- तुमको सजाऊँ तुमको रिझाऊ तेरा लाड लडाऊ -2
M:-    हर मौसम में हर मंजिल पर साथ तुम्हारा पाऊं
कोरस :- हर मौसम में हर मंजिल पर साथ तुम्हारा पाऊं
M:-    दिल की धड़कने पुकारे तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- दिल की धड़कने पुकारे तुम हमारे बनो श्याम -2
M:-    कोई शर्त हो तो सांवरिया आ के शर्त बता दे
कोरस :- कोई शर्त हो तो सांवरिया आ के शर्त बता दे -2
M:-    लेकिन हमको सबसे पहले चरण से लिपटा ले
कोरस :- लेकिन हमको सबसे पहले चरण से लिपटा ले
M:-    कोई शर्त हो तो सांवरिया आ के शर्त बता दे
कोरस :- कोई शर्त हो तो सांवरिया आ के शर्त बता दे 
M:-    लेकिन हमको सबसे पहले चरण से लिपटा ले
कोरस :- लेकिन हमको सबसे पहले चरण से लिपटा ले
M:-    लागे प्राणो से भी प्यारे तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- लागे प्राणो से भी प्यारे तुम हमारे बनो श्याम
M:-    तुम हमारे बनो श्याम तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- तुम हमारे बनो श्याम तुम हमारे बनो श्याम
M:-    हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम  
M:-    हमने तो रिश्ता सांवरिया तुमसे बना लिया है
कोरस :- हमने तो रिश्ता सांवरिया तुमसे बना लिया है -2
M:-    तेरी पर्स के आगे हमने माथा झुका लिया है
कोरस :- तेरी पर्स के आगे हमने माथा झुका लिया है -2
M:-    नंदू हारे के सहारे तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- नंदू हारे के सहारे तुम हमारे बनो श्याम
M:-    तुम हमारे बनो श्याम तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- तुम हमारे बनो श्याम तुम हमारे बनो श्याम
M:-    हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम
कोरस :- हम तो बन गए तुम्हारे तुम हमारे बनो श्याम  -2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।