Current Date: 23 Jan, 2025

है श्याम सुन्दर

- Traditional


F:-        राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे -२
हे श्याम सुन्दर हे माधव मुरारी 
हे नंदनंदन हे बांके बिहारी 
हे भक्त वत्सल हे वनवारी 
हे गोपी वल्लभ हे कुंज बिहारी 
राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे -२

देवादि देव कृष्ण यसोदा के नंदन 
द्वारिका के नाथ हरी चरणों में वंदन 
मुलरी धरा विनती सुन लो हमारी 
मन मोहना हम शरण है तिहारी 
राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे -२

हे वासुदेव तुम हो निरंजन 
नटवर नागर हे दुःख भंजन 
योगेश्वर केशव चक्रधारी 
नारायण हम तेरे पुजारी 
राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे -२

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।