Current Date: 23 Jan, 2025

हे मुरलीधर छलिया

- Devendra Pathak


मेरे प्रीतम मेरे श्याम मेरे कान्हा मेरे श्याम 
है मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुझको दिल दे बैठे है 
गम पहले से कुछ कम भी ना था एक और मुसीबत ले बैठे है 

दिल कहता है तुम सुन्दर हो आंखे कहती है दिखला वो
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम 
दिल कहता है तुम सुन्दर हो आंखे कहती है दिखला वो
तुम मिलते नहीं हो आकर के हम कैसे कहे देखो ये बैठे है 
है मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुझको दिल दे बैठे है 
मेरे प्रीतम मेरे श्याम मेरे कान्हा मेरे श्याम 

महिमा सुनके है हैरान है हम तुम मिल जाओ तो चैन मिले 
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम 
महिमा सुन के है हैरान है हम तुम मिल जाओ तो चैन मिले 
मन खोजके भी तुम्हे पाता नहीं तुम होक उसी मन में बैठे है 
है मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुझको दिल दे बैठे है 

राजेश्वर राजा राम तुम्ही प्रभु योगेश्वर घनश्याम तुम्ही 
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम 
राजेश्वर राजा राम तुम्ही प्रभु योगेश्वर घनश्याम तुम्ही 
धनुधारी बने कभी मुरली बजा जमुना तट निर्जन में बैठे है 
है मुरलीधर छलिया मोहन हम भी तुझको दिल दे बैठे है 
गम पहले से कुछ कम भी ना था एक और मुसीबत ले बैठे है 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।