Current Date: 22 Jan, 2025

हारा में जब जब साथ निभाता

- Himanshu Vijayvargiya


हारा में जब जब साथ निभाता हर मुश्किल में दौड़ा चला आया 
खाटू जाऊँ तेरी हर ग्यारस पर शुक्रिया मेरे श्याम मेरे खाटू वाले 
मेरे बाबा श्याम मेरे मुरली वाले मेरे बाबा श्याम 

जब भी प्रेमी तेरा भटक गया था मुश्किल में वो अटक गया था 
तूने दिखाई उसे राह ओ बाबा श्याम लीले वाले श्याम 
मेरे खाटू वाले मेरे बाबा श्याम मेरे मुरली वाले मेरे बाबा श्याम 

जो भी शरण तेरी हार के आता खली झोली भर ले जाता 
साथ तू उसके चल पड़ता है खाटू वाले  मुरली वाले श्याम 
मेरे खाटू वाले मेरे बाबा श्याम मेरे मुरली वाले मेरे बाबा श्याम 

प्रेमी जब तेरे दर पे धोक लगाता मुसीबत सबकी दूर भगाता 
कष्टों को उसके हर लेता है खाटू वाले प्रेमियों के बाबा श्याम 
मेरे खाटू वाले मेरे बाबा श्याम मेरे मुरली वाले मेरे बाबा श्याम 

हिमांशु को तूने इतना दिया है परिवार में अपने जोड़ लिया है 
दूर न करना उसे चरणों से  बाबा मेरे  मुरली वाले श्याम

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।