Current Date: 23 Jan, 2025

हार नहीं होगी (Haar Nahi Hogi)

- Sanjay Mittal


हार नहीं होगी, हार नहीं होगी
हार नहीं होगी, हार नहीं होगी

हार नहीं होगी, हार नहीं होगी
हार नहीं होगी, हार नहीं होगी

ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी

साँवरे, जब तू मेरे साथ है
साँवरे, सिर पे तेरा हाथ है
साँवरे, जब तू मेरे साथ है

साँवरे, सिर पे तेरा हाथ है

मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता
मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता

बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी

साँवरे, जब तू मेरे साथ है
साँवरे, सिर पे तेरा हाथ है

तूफ़ान हो पीछे, या काल हो आगे
कह दूंगा मैं उनसे मेरा श्याम है सागे
तूफ़ान हो पीछे, या काल हो आगे
कह दूंगा मैं उनसे मेरा श्याम है सागे

ऐसे में भी जग दरकार नहीं होगी
ऐसे में भी जग दरकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी

साँवरे, जब तू मेरे साथ है
साँवरे, सिर पे तेरा हाथ है

घनघोर चले आंधी सूने नज़ारे हो
गर्दिश में भी चाहे मेरे सितारे हो
घनघोर चले आंधी सूने नज़ारे हो
गर्दिश में भी चाहे मेरे सितारे हो

नैया कभी मेरी मझधार नहीं होगी
नैया कभी मेरी मझधार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी

साँवरे, जब तू मेरे साथ है
साँवरे, सिर पे तेरा हाथ है

श्रद्धा समर्पण हो दिल में अगर प्यारे
मोहित भगत के लिए भगवान खुद हारे
श्रद्धा समर्पण हो दिल में अगर प्यारे
मोहित भगत के लिए भगवान खुद हारे

इज्जत जमाने में शर्मशार नहीं होगी
इज्जत जमाने में शर्मशार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी

साँवरे, जब तू मेरे साथ है
साँवरे, सिर पे तेरा हाथ है

ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी

साँवरे, जब तू मेरे साथ है
साँवरे, सिर पे तेरा हाथ है
साँवरे, जब तू मेरे साथ है
साँवरे, सिर पे तेरा हाथ है

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।