गुरू पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा त्यौहार हिंदुओं, जैनियों और बौद्धों द्वारा अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। और शिक्षकों को सनातन धर्म शब्दावली के अनुसार गुरु कहा जाता है। इस दिन महाभारत के रचयिता वेद व्यास के जन्म दिवस होने के कारण, गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है।
बौद्ध धर्म के अनुयायी गौतम बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिए गये पहिले उपदेश के सम्मान में गुरु पूर्णिमा पर्व मानते हैं। सदगुरु के अनुसार: गुरु पूर्णिमा वह दिवस है जब पहली बार आदियोगी अर्थात भगवान शिव ने सप्तऋषियों को योग का ज्ञान देकर खुद को आदि गुरु के रूप में स्थापित किया।
गणेश जी का सबसे मनमोहक भजन: तेरी जय हो गणेश
सिख धर्म में केवल एक ईश्वर, और अपने दस गुरुओं की वाणी को ही जीवन के वास्तविक सत्य के रूप में मानते है। सिख धर्म का एक प्रचलित कहावत रूपी दोहा निम्न प्रकार से है:
गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागु पाँव, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए॥
हनुमान जी की सबसे मधुर आरती: हनुमान आरती
भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के छात्र भी इस पवित्र त्यौहार को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। स्कूली छात्र-छात्राएँ गुरु वंदना व उपहारों से अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं, तथा उनके ऋणी होने का एहसाह कराते हैं। जैन धर्म के अनुसार, यह दिन चौमासा अर्थात चार महीने के बरसात के मौसम की शुरुआत के रूप में और त्रीनोक गुहा पूर्णिमा के रूप में मानते हैं।
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
Guru Purnima
Guru Purnima festival is celebrated by Hindus, Jains, and Buddhists to pay their teachers. And teachers are called Guru as per Sanatan Dharm terminology. Due to the birth anniversary of Veda Vyasa, Guru Purnima is also known as Vyasa Purnima.
Guru Purnima is also celebrated by Buddhists in the honor of Gautama Buddha, when Buddha gave his first sermon at Sarnath. As per Sadguru: Guru Purnima is that full moon day when the first yogi transformed himself into the Adi Guru by Shiva became the first Guru, as He began the transmission of yoga to the Saptarishis.
The most adorable hymn of Ganesha: Teri Jai Ho Ganesh
In Sikhism, they believe only one God, and the voice of the ten Gurus as a real truth of life. A popular saying of Sikh religion is like the Doha in the following manner:
Guru Govind Doou Khade Kaake Laagu Paanv, Balihari Guru Aapane Govind Diyo Batae॥
Sweetest Aarti of Hanuman ji: Hanuman Aarti
Students of Indian classical music and dance also celebrate this holy festival. In schools student honor their teachers by offering gifts and guru vandana. As per Jainism, this day falling at the beginning of Chaumasa, the four month rainy season and celebrate this festival as Treenok Guha Purnima.
Gururbrahma Grururvishnuh Gururdevo Maheshvarah ।
Guruh Sakshaat Param Brahma Tasmai Shri Gurave Namah ॥
अन्य लेख :-
- गणेश चतुर्थी पूजा विधि
- त्रयोदशी व्रत का महत्व
- त्रयोदशी व्रत की पूजा विधि
- मंगला गौरी व्रत की कथा
- मंगला गौरी पूजा विधि
- प्रदोष व्रत की महिमा और महत्ता
- प्रदोष व्रत विधि
- प्रदोष व्रत उद्यापन विधि
- प्रदोष व्रत: क्यो महादेव को सबसे प्रिय है यह व्रत
- भगवान शिव का जन्म कैसे हुआ
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।