Current Date: 18 Dec, 2024

गोविंदा गोपाला श्री श्यामा राधे

- Maanya Arora Bajoria


गोविंदा गोपाला श्री श्यामा राधे,
गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भज ले प्यारे,
भज ले राधे नाम तेरे काम आएगा,

राधे जी के नाम से ही कृष्ण दौड़े आये है,
जिसने भुलाया राधे कृष्ण को वो पाए है
गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भज ले प्यारे,
भज ले राधे नाम तेरे काम आएगा,

जपे जाओ राधे राधे भज मन गोविन्द,
ब्रिज भाव प्यारी राधे नगर नंदा,
गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भज ले प्यारे,
भज ले राधे नाम तेरे काम आएगा,

राधे कृष्ण नाम जग में प्रेम का प्रतीक है,
दुनिया में सब से गहरी इनकी ही प्रीत है,
गोविन्द भजले प्यारे गोपाल भज ले प्यारे,
भज ले राधे नाम तेरे काम आएगा,

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।