Current Date: 22 Jan, 2025

गोदी में बैठा लेना

- Hitesh Goyal


M:-    आइये प्रेमियों इस भज को सुने से पहले अपने मन को एक छोटे से बच्चे की तरह कर लीजिये और इस भजन  का आनंद लीजिये 

जब भी मै हारु मुझे खाटू बुला लेना गोदी में बाबा मुझको बैठा लेना 
जब भी मै हारु मुझे खाटू बुला लेना गोदी में बाबा मुझको बैठा लेना 
चरणों से लगा लेना मुझे अपना बना लेना 
चरणों से लगा लेना मुझे अपना बना लेना 
जब भी मै हारु मुझे खाटू बुला लेना गोदी में बाबा मुझको बैठा लेना 

रींगस से खाटू पैदल बाबा मै आऊंगा रंग बिरंगे तुझको निशान चढ़ाऊंगा 
रींगस से खाटू पैदल बाबा मै आऊंगा रंग बिरंगे तुझको निशान चढ़ाऊंगा 
जयकारे लगाऊंगा मै तुझको रिझाऊंगा 
जयकारे लगाऊंगा मै तुझको रिझाऊंगा 
जब भी मै हारु मुझे खाटू बुला लेना गोदी में बाबा मुझको बैठा लेना 

हाथ पकड़ के बाबा मेले में घुमाना जिद्द मै करू तो थोड़े खिलोने दिलाना 
हाथ पकड़ के बाबा मेले में घुमाना जिद्द मै करू तो थोड़े खिलोने दिलाना 
कभी लाड लाड़ा देना कभी डाट लगा देना 
कभी लाड लाड़ा देना कभी डाट लगा देना 
जब भी मै हारु मुझे खाटू बुला लेना गोदी में बाबा मुझको बैठा लेना 

कहता हितु तुमसे सुनो वरदानी नाम तेरे लिख दी है ये जिंदगानी 
कहता हितु तुमसे सुनो वरदानी नाम तेरे लिख दी है ये जिंदगानी 
जो मर्जी हो बाबा मुझसे करवा लेना 
जो मर्जी हो बाबा मुझसे करवा लेना 
जब भी मै हारु मुझे खाटू बुला लेना गोदी में बाबा मुझको बैठा लेना 
जब भी मै हारु मुझे खाटू बुला लेना गोदी में बाबा मुझको बैठा लेना 
गोदी में बाबा मुझको बैठा लेना 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।