Current Date: 20 Jan, 2025

निकल जाए नैया भवर से

- Devender Pathak


निकल जाए नैया भवर से हमारी-2
गुरुदेव कृपा अगर हो तुम्हारी
निकल जाए नैया भवर से हमारी
गुरुदेव कृपा अगर हो तुम्हारी-2
प्रखर ज्ञान की राह हमको दिखा दो
गुरुवर प्रखर ज्ञान की राह हमको दिखा दो
अंधियारा मेरे मनका मिटा दो
खिल जाये मेरी किस्मत की क्यारी
गुरुदेव कृपा अगर हो तुम्हारी-2
तेरी द्रिष्टि सारे जहां से निराली
गुरु द्रिष्टि सारे जहां से निराली उन्नत के पथ पर ले जाने वाली
कदमों में दुनिया झुका दो मैं सारी
गुरुदेव कृपा अगर हो तुम्हारी
देवेंद्र मंजिल तुम ही से है पाता 
देवेंद्र मंजिल गुरु से है पाता 
चरणों में गुरुदेव तेरे बसदे दिखाता
कुलदीप कितनों की बिगड़ी सवारी
गुरुदेव कृपा अगर हो तुम्हारी-2
निकल जाए नैया भवर से हमारी
गुरुदेव कृपा अगर हो तुम्हारी -2
निकल जाए नैया भवर से हमारी
गुरुदेव कृपा अगर हो तुम्हारी -3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।