Current Date: 20 Dec, 2024

गौरी नंदन कृपा बरसाये रखना (Gauri Nandan Kripa Barsaye Rakhna)

- Tripti Shakya


गौरी नंदन कृपा बरसाए रखना,
काज पूरन हो महिमा बनाये रखना,
गौरी नंदन कृपा बरसाए रखना………

 

जग है भिखारी गणराया तू ही दाता है,
तुहि धन यश और वैभव प्रदाता है,
सदा अपनी शरण से लगाए रखना,
काज पूरन हो महिमा बनाये रखना,
गौरी नंदन कृपा बरसाए रखना………

ॐ गन गणपतये नमः
ॐ गन गणपतये नमः

भाव से जो भी तेरा ध्यान लगता है,
उनके तू सारे बिगड़े काज बनता है……

भाग्य मेरे सदा ही जगाये रखना,
काज पूरन हो महिमा बनाये रखना,
गौरी नंदन कृपा बरसाए रखना…….

श्रद्धा से जो भी तुम्हे देवा पुकारते,
ऐसे भक्तो को तुम हो पल में संवारते,
विघ्न बढ़ा से हमको बनाये रखना
काज पूरन हो महिमा बनाये रखना,
गौरी नंदन कृपा बरसाए रखना……

गौरी नंदन कृपा बरसाए रखना,
काज पूरन हो महिमा बनाये रखना,
गौरी नंदन कृपा बरसाए रखना……

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।