Current Date: 23 Dec, 2024

गौरा तूने कैसा पति ढूंढा है

- SUMAN SHARMA


दूल्हा बूढ़ा है गौरा तूने कैसा पति ढूंढा है.....

काले नाग लटक रहे गले में,
कैसे फेरे लेगी याके संग में,
जटा बीच गंगा है गौरा तूने कैसा पति ढूंढा है....

डग मग हाले गर्दन याकी,
बची उम्र थोड़ी सी बाकी,
चला ना जाए बुड्ढा है, गौरा तूने कैसा पति ढूंढा है....

तिलक करूं याके बिच्छू लटके,
शर्म करे ना घुस जाये घर में,
देख डर लगता है, गौरा तूने कैसा पति ढूंढा है....

भोले जी की महिमा न्यारी,
जाने है यह दुनिया सारी,
रुप याको नयारो है, गौरा तूने कैसा पति ढूंढा है....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।