Current Date: 22 Jan, 2025

गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ

- SUMAN SHARMA


सुनो हिमाचल अब जिद छोड़ो मान लो मेरी बात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ...

बालों का जुड़ा होगा जुड़े में गजरा होगा,
माथे पर बिंदिया होगी आंखों में कजरा होगा,
सजेगी गौरा बनेगी दुल्हनिया आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ...

नाक नथुनिया होगी गले में हार होगा,
हाथों में चूड़ा होगा पूरा सिंगार होगा,
सजेगी गौरा बनेगी दुल्हनिया आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ...

पैरों में पायल होगी छना छन बजती होगी,
बिछुआ कमार होगा महावर रंग लाल होगा,
सजेगी गौरा बनेगी दुल्हनिया आएगी बरात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ...

चुनरी रंग लाल होगा लहंगा कमाल होगा,
दुल्हनिया गोरा होगी भोले का साथ होगा,
डाल भमरिया ले जायेंगे भोले जी बरात,
गौरा तो जाएगी भोले बाबा के साथ...

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।