Current Date: 18 Jan, 2025

गर तू चाहे तो संवारा

- Ram Kumar Lakha


M:-    अगर तू चाहे तो संवारा मेरा काम हो जाए -२
ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए 
कोरस :-ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए
M:-    अगर तू चाहे तो संवारा मेरा काम हो जाए 
ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए 
कोरस :-ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए
M:-    जब संकट में घिरता हूँ मारा मारा फिरता हूँ 
    फिर श्याम धनि से मिलर फरियाद यही करता हूँ
कोरस :- फिर श्याम धनि से मिलर फरियाद यही करता हूँ
M:-    जब संकट में घिरता हूँ मारा मारा फिरता हूँ 
    फिर श्याम धनि से मिलर फरियाद यही करता हूँ
कोरस :- फिर श्याम धनि से मिलर फरियाद यही करता हूँ
M:-    मेरे जन्म जन्म का -२, साथी मेरा श्याम हो जाए
कोरस :- मेरे जन्म जन्म का  साथी मेरा श्याम हो जाए
M:-    ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए 
कोरस :-ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए
M:-    मै  ढूंढा हर गलियों में दिलदार नहीं कोई ऐसा 
    जो प्यार करे प्रेमी से मेरे श्याम धनि के जैसा
कोरस :- जो प्यार करे प्रेमी से मेरे श्याम धनि के जैसा
M:-    मै  ढूंढा हर गलियों में दिलदार नहीं कोई ऐसा 
    जो प्यार करे प्रेमी से मेरे श्याम धनि के जैसा
कोरस :- जो प्यार करे प्रेमी से मेरे श्याम धनि के जैसा
M:-    तेरे नाम से -२, मेरे सुबह और शाम हो जाए
कोरस :- तेरे नाम से  मेरे सुबह और शाम हो जाए
M:-    ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए 
कोरस :-ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए
M:-    ये सुरेश राजस्थानी तुझे अपना हाल सुनाये 
     है एक तमन्ना दिल में जो तुझको आज बताये
कोरस :- है एक तमन्ना दिल में जो तुझको आज बताये
M:-    ये सुरेश राजस्थानी तुझे अपना हाल सुनाये 
     है एक तमन्ना दिल में जो तुझको आज बताये
कोरस :- है एक तमन्ना दिल में जो तुझको आज बताये
M:-    तेरे हर भक्तों के घर में -२, तेरा धाम हो जाए
कोरस :- तेरे हर भक्तों के घर में  तेरा धाम हो जाए
M:-    ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए 
कोरस :-ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए
M:-    अगर तू चाहे तो संवारा मेरा काम हो जाए -२
ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए 
कोरस :-ए श्याम तेरे भक्तों में मेरा नाम हो जाए -2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।