F:- गणपति देवा गौरा के प्यारे आन पड़े तेरे द्वारे
कोरस :- गणपति देवा गौरा के प्यारे आन पड़े तेरे द्वारे
किरपा दृष्टि करो हम पे उमा सुतन
दुखड़े सबके हरो पारवती के ललन
गणपति देवा गौरा के प्यारे आन पड़े तेरे द्वारे
कोरस :- हो आन पड़े तेरे द्वारे
1
F:- उमा के ललना शिव के दुलारे द्वार निहारे आये सारे दुखियारे
कोरस :- द्वार निहारे आये सारे दुखियारे
जग के सताए है सब गम के है मारे रो रो पुकारते है देवा बेसहारे
कोरस :- रो रो पुकारते है देवा बेसहारे
लेके अरदास आये है ये भक्तगण अब तो दे दो ए देवा भक्तो को दर्शन
गणपति देवा गौरा के प्यारे आन पड़े तेरे द्वारे
कोरस :- हो आन पड़े तेरे द्वारे
2
F:- कोढ़ी को काया देते निर्धन को माया बाँझो को पुत्र देते हो तुम गणेशा
कोरस :- बाँझो को पुत्र देते हो तुम गणेशा
चौखट पे जो भी आया बन के सवाली लौटा न मंगता कोई तेरे दर से खाली
कोरस :- लौटा न मंगता कोई तेरे दर से खाली
जो भी आ जाता है देवा तेरी शरण खत्म करते हो तुम पल में उसकी उलझन
गणपति देवा गौरा के प्यारे आन पड़े तेरे द्वारे
कोरस :- हो आन पड़े तेरे द्वारे
3
F:- तुम एकदन्ति देवा तुम हो लम्बोदर मंगल मूर्ति देवा तुम हो बड़े सुन्दर
कोरस :- मंगल मूर्ति देवा तुम हो बड़े सुन्दर
लम्बा उदर ये तेरा सबको है भाता रूप अनुपम तेरा खूब है सुहाना
कोरस :- रूप अनुपम तेरा खूब है सुहाना
लडुओ का सदा करते हो तुम सेवन भक्त करते है पहले तेरा ही पूजन
गणपति देवा गौरा के प्यारे आन पड़े तेरे द्वारे
कोरस :- हो आन पड़े तेरे द्वारे
F:- आन पड़े तेरे द्वारे
कोरस :- हो आन पड़े तेरे द्वारे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।