Current Date: 25 Dec, 2024

गंगा नदी (Ganga Nadi)

- The Lekh


गंगा नदी

2023 Ganga Saptami - Divine Sansar

गंगा भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण नदी है। यह भारत और बांग्लादेश में कुल मिलाकर 2525 किलोमीटर (कि॰मी॰) की दूरी तय करती हुई उत्तराखंड में हिमालय के गंगोत्री हिमनद के गोमुख स्थान से लेकर बंगाल की खाड़ी के सुन्दरवन तक भारत की मुख्य नदी के रूप में विशाल भू-भाग को सींचती है। गंगा नदी देश की प्राकृतिक सम्पदा ही नहीं, जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार भी है। 2,071 कि॰मी॰ तक भारत तथा उसके बाद बांग्लादेश में अपनी लंबी यात्रा करते हुए यह सहायक नदियों के साथ दस लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के अति विशाल उपजाऊ मैदान की रचना करती है। सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण गंगा का यह मैदान अपनी घनी जनसंख्या के कारण भी जाना जाता है। 100 फीट (31 मी॰) की अधिकतम गहराई वाली यह नदी भारत में पवित्र नदी भी मानी जाती है तथा इसकी उपासना माँ तथा देवी के रूप में की जाती है। भारतीय पुराण और साहित्य में अपने सौंदर्य और महत्त्व के कारण बार-बार आदर के साथ वंदित गंगा नदी के प्रति विदेशी साहित्य में भी प्रशंसा और भावुकतापूर्ण वर्णन किए गए हैं।

इन्हें भी पढ़े : क्यों मनाई जाती है होलिका दहन क्या है इसके पीछे की कथा

इस नदी में मछलियों तथा सर्पों की अनेक प्रजातियाँ तो पायी जाती ही हैं, तथा मीठे पानी वाले दुर्लभ डॉलफिन भी पाए जाते हैं। यह कृषि, पर्यटन, साहसिक खेलों तथा उद्योगों के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देती है तथा अपने तट पर बसे शहरों की जलापूर्ति भी करती है। इसके तट पर विकसित धार्मिक स्थल और तीर्थ भारतीय सामाजिक व्यवस्था के विशेष अंग हैं। इसके ऊपर बने पुल, बाँध और नदी परियोजनाएँ भारत की बिजली, पानी और कृषि से सम्बन्धित जरूरतों को पूरा करती हैं। वैज्ञानिक मानते हैं कि इस नदी के जल में बैक्टीरियोफेज नामक विषाणु होते हैं, जो जीवाणुओं व अन्य हानिकारक सूक्ष्मजीवों को जीवित नहीं रहने देते हैं। गंगा की इस अनुपम शुद्धीकरण क्षमता तथा सामाजिक श्रद्धा के बावजूद इसको प्रदूषित होने से रोका नहीं जा सका है। फिर भी इसके प्रयत्न जारी हैं और सफ़ाई की अनेक परियोजनाओं(नमामी गंगे योजना ) के क्रम में नवम्बर,2008 में भारत सरकार द्वारा इसे भारत की राष्ट्रीय नदी तथा प्रयाग (प्रयागराज) और हल्दिया के बीच (1620 किलोमीटर) गंगा नदी जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया है। भारत में गंगाजल को उतम जल माना जाता है।(इसमे गंगेटिक डाल्फिन भी पाया जाताहै जिसे भारत सरकार द्वारा 2009 जलीय जीव के रूप मे मान्यता दिया गया है )

Ganga Nadi

Ganga is the most important river of India. It covers a total distance of 2525 kilometers (km) in India and Bangladesh and irrigates a vast area as the main river of India from Gomukh place of Gangotri Glacier in Uttarakhand to Sundarbans of Bay of Bengal. Is. River Ganga is not only the natural wealth of the country, it is also the basis of the emotional faith of the people. During its long journey of 2,071 km in India and then in Bangladesh, along with its tributaries, it forms a huge fertile plain of one million square kilometers. Very important from social, literary, cultural and economic point of view, this plain of Ganges is also known for its dense population. With a maximum depth of 100 feet (31 m), this river is also considered a sacred river in India and is worshiped as a mother and goddess. Praise and sentimental descriptions have also been given in foreign literature towards the river Ganga, venerated time and again with respect due to its beauty and importance in Indian mythology and literature.

Read this also : Kyon Manai Jaati Hai Holika Dahan Kya Hai Iske Piche Ki Katha

Many species of fish and snakes are found in this river, and rare freshwater dolphins are also found. It contributes significantly to the development of agriculture, tourism, adventure sports and industries and also provides water supply to the cities situated on its banks. Religious places and pilgrimages developed on its banks are a special part of the Indian social system. Bridges, dams and river projects built on it meet India's needs related to electricity, water and agriculture. Scientists believe that the water of this river contains viruses called bacteriophages, which do not allow bacteria and other harmful microorganisms to survive. Despite this unique purifying capacity of Ganga and social reverence, it could not be stopped from getting polluted. Still its efforts are going on and in order of many cleaning projects (Namami Gange Yojana) in November, 2008 by the Government of India, it has been declared as National Waterway of India and Ganga River Waterway between Prayag (Prayagraj) and Haldia (1620 km) has been declared. Gangajal is considered to be the best water in India. (Gangetic dolphin is also found in it, which has been recognized as 2009 aquatic animal by the Government of India.)

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।