बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
कह गए साधु कह गए कबीर
कह गए साधु कह गए फ़कीर
क्या तेरा क्या मेरा कबीरा
सारा ये खेल है तक़्दीरों का
सारा ये खेल है तक़्दीरों का
क्या तूने ले जाना सब यही रह जाना
मिटती है मूरत जीवनी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
आग लगे जर जाना मुड़के फिर नहीं आना
मिटदि है मूरत जिन्दी ये वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
माटी में ही मिल जाना
गंगा किनारे चले जाना
मिटदि है मूरत जिन्दी ये वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
गाठ लगे तूट जाना
मुड़के फिर नहीं आना
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे
कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे
तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे
कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे
फिर भूल जायेंगे फिर भूल जायेंगे
ओ गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।