Current Date: 21 Jan, 2025

गणेशा कोट्स (Ganesha Quotes in Hindi)

- श्री गणेश


Lord Ganesha Ganapati Statue Idol 4K Ultra HD Mobile Wallpaper

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।

137+ Best Free Ganesha Stock Photos & Images · 100% Royalty-Free HD  Downloads

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।

51+ Top Lord Ganesha Images, Photos (2019) - Lok Hindi

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।

500+ Lord Ganesh Images | Download Free Pictures On Unsplash

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

500+ Lord Ganesh Images | Download Free Pictures On Unsplash

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।

Ganesha Ayyappa sitting pose | Ganesha pictures, Ganesha, Ganesh lord

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

900+ Ganesha pic ideas in 2022 | ganesha, ganesha pictures, ganesh images

आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।

Shri Ganesh Khandoba murti | Shri ganesh images, Lord ganesha paintings,  Ganpati bappa wallpapers

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।

Pradip Mule (mule9785) – Profile | Pinterest

गणपति बाप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

Instagram photo by Ganpati Bappa Majha™ • Jan 13, 2016 at 2:30pm UTC |  Ganpati bappa, Ganesh images, Shri ganesh

गोरा पुत्र गणेश है
पिता जिनके महेश हैं। ।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।