Current Date: 22 Dec, 2024

Chanting of these 12 names of Ganesh ji: गणेश जी के इन 12 नामों के जाप से पूरा होगा हार काम (Ganesh ji ke in 12 naamo ke jaap se pura hoga har kaam)

- Traditional


Lord Ganesha: हिंदू धर्म के अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि हर काम को शुरू करने से पहले इनकी पूजा की जानी चाहिए, ताकि हर काम बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके। श्री गणेश संहिता के अनुसार, मंगलमूर्ति गणेश को उनकी चतुराई और बुद्धि के कारण सभी देवताओं में सबसे पहले पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर धन संबंधी कोई समस्या या कोई अन्य समस्या है तो बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है। आज हम आपको उनकी कृपा पाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

मंगलमूर्ति श्री गणेश जी की सबसे पहले पूजा की जाती है, कहा जाता है कि इनका ध्यान करने मात्र से ही व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसलिए किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले श्री गणपति जी का न केवल आह्वान किया जाता है, बल्कि उनकी विशेष पूजा भी की जाती है। यदि आप चाहते हैं कि आपके सभी विघ्नों का नाश हो तो इन दो उपायों को अपनाएं, शायद इससे आपका जीवन बदल जाएगा।

 

प्रथम पूजा (first worship) -

बुधवार की रात भगवान गणेश की पूजा के बाद मोती या लाल चंदन की माला से 12 नामों का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होंगे और आपकी सभी समस्याओं को दूर करेंगे। नारद संहिता के अनुसार, भगवान गणेश के इन 12 नामों का ध्यान करने से वह जल्दी ही अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं। गणेश जी की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

 

12 नाम (12 names)

सुमुख, एकदंत, कपिला, गजकर्णक, लम्बोदरा, विकट, विघ्नों का नाश करने वाला, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र और गजानन।

 

दूसरा उपाय (Second Remedy)-

अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान है तो बुधवार के दिन भगवान गणेश को गाय का घी और गुड़ दोनों का भोग लगाएं। ऐसा करने से परिवार में तेजी से धन वृद्धि होने लगती है और गणेश जी की कृपा से सभी कार्य भी सुचारु रूप से पूरे होने लगते हैं।

मंत्र 

वक्रतुण्ड: घुमावदार सूंड
महाकाय: महा काया, विशाल शरीर
सूर्यकोटि: सूर्य के समान
समप्रभ: महान प्रतिभाशाली
निर्विघ्नं: बिना विघ्न
कुरु: पूरे करें
मे: मेरे
देव: प्रभु
सर्वकार्येषु: सारे कार्य
सर्वदा: हमेशा, सदैव

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।