Current Date: 20 Jan, 2025

श्री गणेश अमृतवाणी (Ganesh Amritwani Lyrics in Hindi)

- Avinash Karn


गणेश अमृतवाणी
गणपति  नाम  की  सुधा  निराली सुख और शांति देने वाली रोम रोम में इसे रमा लो तन मन अमृत रूप बना लो
गज मुख धारी हर्ष का दाता यही विधि है यही विधाता शरना गत का सदा सहायक इसका मनन बड़ा फल दायक
सर्व व्यापक घट घट वासी अजर अमर है यह अविनाशी जो जन इसके महिमा गाता उसको कंही कोई विघ्न नहीं आता
रिद्धि सिद्धि बुद्धि का स्वामी भक्तो का रक्षक अंतर्यामी तोंद में साप कमर बंद जिसकी सारे ही देव उपासक इसके
जिसके मुकुट में मनिया जमी है द्वार पे झुक के परिया खड़ी है ऐसे इस्वर के पग पकड़ो करो समर्पण कभी ना झगड़ो
भय नाशक ये चार भुजा धारी इसका आरा तन सुख कारी अंतर घर में  इसे बसा ना हर पल इसका ध्यान लगाना 
बड़ा ही दयालु शिव का बालक सारी सृस्टि का संचालक कमर पे बाँध पीतांबर बैठा थामे धरती अंबर बैठा
चिंता मणि हर चिंता हर्ता चिंतक के भंडार है भरता करुणा सिंधु सिद्धि विनायक देवो के रक्षक यह गण नायक 
महा प्रतापी यह बल साली जगत की विपदा इसने टाली ऐसे देव से हर दुःख कहना पद पंकज पे झुके ही रहना 
विद्ध कला की खान ना भूलो मुषक ध्वज भगवन ना भूलो जो जन इसमें खो जायेगा यह भी उसीका हो जायेगा 
पालन पोषण जगत का करता गज उद्देश श्रध्दा लगन से मांग लो इसका परम आशीष 
आशुतोष भगवान् का प्यारा गिरिजा माँ की आँख का तारा कार्तिक जी का भूतक भैय्या भक्त जनो की तारे नैय्या
मृत्यु मन से व्याकुल मनवा इसकी लागली यदि लगनवा यम का उसपे वार ना चलता अभय दान है उसको मिलता 
बुद्धि रूप तराजू लेकर ज्ञान बाटकर पलड़े होकर अंतर् मन की पट तुम खोलो पुन्य पाप को फिर तुम तोलो 
बुरा भला तब जानो गए तुम खोटा खरा पहचानो गे तुम गणपति भजन में खो जाओ गे माट्टी से सोना हो जाओगे
कर के भवानी लाल अर्चन मन से करो इस मन का वंदन कहा मिलेंगे भवन न्यारे जिनमे रहते देवता सारे
उन देवों का नाथ गजानन, झुक कर करना तुम अभिनंदन, रखेंगे सिर पे  हाथ तुम्हारे ,रहेंगे सदा ही साथ तुम्हारे, महा तपस्वी है महायोगी ,यहां पे इसकी पूजा होगी, विघ्न वहां पे आए कभी ना, दुख की छाया छाए कभी ना करुणा इसकी मंगल करती, तभी कहाये मंगलमूर्ति, सुख संतोष हर्ष का दाता ,जहां पुकारो वहीं पर आता ,सीम नाग संतान है इसकी, लीला बड़ी महान है इसकी ,इस की मूरत जिसको भाए, हानी उसके निकट ना आए, हिमगिरी नंदन मा महामाया जिसने इसको गोद खिलाया , दिव्य गुणों का यह महासागर, कोई ना जग में इसके बराबर ,पास है यह कहीं दूर नहीं है, दाता है मजबूर नहीं है, इस की शरण में जो आएंगे, विश्व का वैभव पा जाएंगे, गुण गाकर गणराज की, तू सच्चा सुख भोग ,चिंता मिटती चिंतन से, सुमिरन है तो सुख

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।