भक्त और भगवान का अटूट संबंध होता है
भक्त भगवान से कहता है बप्पा मेरे जीवन के सभी विघ्नों को हर लीजिए!,
मेरे सारे दुख दूर कर दीजिए बप्पा!
गणराया गणराया विघ्न हरो गणराया -2!
हो तेरे द्वारे जो आया तूने उसको है तारा तेरी लीला का पार नहीं पाया!
गणराया गणराया विघ्न हरो गणराया! जय जय लंबोदर तेरी जय जय दामोदर तेरी -3!
ओ विघ्न विनायक दुख हरो श्री गणेश
मन मंदिर में तुझको बिठाके नैनों में तुझको बसा के! तेरा पूजन करूं मैं देवा!
तेरी छवि बना के! मंगल मूर्ति तेरा नाम तेरी छाया है सुखधाम -3!
गणराया गणराया विघ्न हरो गणराया -2!
हो एकदंत महा काय गणेशा तेरी दया हो हम पर!
देवों में तुम देव निराले हे सूत गौरी शंकर! जय हो जय प्रथमेशा की,
जय हो श्री गणेशा की -3! गणराया गणराया विघ्न हरो गणराया -2!
हो सबकी सुनी है मेरी भी सुन लो हे विग्नेश्वर स्वामी!
मैं क्या मांगू तुम सब जानो तुम प्रभु अंतर्यामी! जय हो जय
दुख भंजन की हर लो पीड़ा जन-जन की -3! गणराया गणराया विघ्न हरो गणराया -2!
तेरे द्वारे जो आया तूने उसको है तारा! तेरी लीला का पार नहीं पाया! गणराया गणराया
विघ्न हरो गणराया! जय जय लंबोदर तेरी जय जय दामोदर तेरी -4!
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।