Current Date: 19 Dec, 2024

गजब हो गया

- Neha Mittal


F:-        मेरे खाटू वाले श्याम मेरा बन गया है काम 
तेरे दर पे जो आया गजब हो गया -३
कोरस :-     जय हो 
F:-        मेरे खाटू वाले श्याम मेरा बन गया है काम 
मेरे खाटू वाले श्याम मेरा बन गया है काम 
तेरे दर पे जो आया गजब हो गया -२

F:-        तेरा मुरली बजाना गजब हो गया 
तेरा मुरली बजाना गजब हो गया 
तेरे दर्शन को पाना गजब हो गया 
तेरे दर्शन को पाना गजब हो गया 
मेरे खाटू वाले श्याम मेरा बन गया है काम 
तेरे दर पे जो आया गजब हो गया

F:-        तेरे दर पे जो आये ना खाली गया 
तेरे दर पे जो आये ना खाली गया 
तेरे दर्शन को पाना गजब हो गया 
तेरे दर्शन को पाना गजब हो गया 
तेरे दर पे जो आये ना खाली गया 
तेरे दर पे जो आये ना खाली गया 
तेरे दर्शन को पाना गजब हो गया 
तेरे दर्शन को पाना गजब हो गया 
बड़ी प्यारी सी है ये छवि श्याम की 
बड़ी प्यारी सी है ये छवि श्याम की 
तेरा झोली ये भरना गजब हो गया 
तेरा झोली ये भरना गजब हो गया 
मेरे खाटू वाले श्याम मेरा बन गया है काम 
तेरे दर पे जो आया गजब हो गया

F:-        जो भी प्यारा तेरा हाँ बुलाते हो तुम 
जो भी प्यारा तेरा हाँ बुलाते हो तुम 
सच्चे भक्तो की किस्मत जगाते हो तुम 
अपने भक्तो की किस्मत जगाते हो तुम 
जो भी प्यारा तेरा हाँ बुलाते हो तुम 
जो भी प्यारा तेरा हाँ बुलाते हो तुम 
सच्चे भक्तो की किस्मत जगाते हो तुम 
अपने भक्तो की किस्मत जगाते हो तुम 
कब बरसता है श्याम अपने भक्तो पर 
कब बरसता है श्याम अपने भक्तो पर 
मेरा कष्ट मिटाना गजब हो गया 
मेरा कष्ट मिटाना गजब हो गया
        मेरे खाटू वाले श्याम मेरा बन गया है काम 
तेरे दर पे जो आया गजब हो गया

F:-        ये विष्णु भी बाबा तेरे गुणगाये 
 ये विष्णु भी बाबा तेरे गुणगाये 
तेरे चरणों में नेहा ये शीश झुकाये 
तेरे चरणों में नेहा ये शीश झुकाये 
ये विष्णु भी बाबा तेरे गुणगाये 
 ये विष्णु भी बाबा तेरे गुणगाये 
तेरे चरणों में नेहा ये शीश झुकाये 
तेरे चरणों में नेहा ये शीश झुकाये 
हुयी है कृपा है मेरे श्याम की 
हुयी है कृपा है मेरे श्याम की 
मेरा गाना सुहाना गजब हो गया 
मेरा गाना सुहाना गजब हो गया
मेरे खाटू वाले श्याम मेरा बन गया है काम 
तेरे दर पे जो आया गजब हो गया

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।