Current Date: 18 Jan, 2025

फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना

- Tara Devi


फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना 
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना 
मेरी कुटिया में आकर के भाग जगाना 
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना 
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना 
राह निहारु में तो बैठी बाबा इंतजार में 
दीवानी बनी हु साई आपके ही प्यार में 
कब आओगे जरा ये तो बताना
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना  
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना 
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना 
मेरे घर जब आओगे तो चरणों को पखारूंगी 
सामने बैठके दाता तुमको निहारूंगी 
दिन में पसाचो प्यार तुम्हे है दिखाना 
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना  
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना 
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना 
राह न सूझी कोई मुझको आके कोई दिखा दो 
दुखो का मेरा अँधेरा साई हटा दो 
बनके खिवैया नैया पार लगाना 
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना  
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना 
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना 
मेरी कुटिया में आकर के भाग जगाना 
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना 
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।