Current Date: 19 Jan, 2025

फागण रंगीलो त्यौहार

- Shilpi Kaushik


रंग रंगीला मौसम आया रंगीला त्यौहार
मेरे श्याम के रंग में रंगने  को हो जाओ तैयार 

लहराते श्याम ध्वजा हम हाथो में अपने 
लेकर चलेंगे बाबा श्याम से मिलने 
सौप ध्वजाश्याम प्रभु को पाएंगे दीदार 
मेरे श्याम के रंग में रंगने  को हो जाओ तैयार 

फागण की मस्ती में हम धूम मचाएंगे 
नाचेंगे सांवरे को संग में नचाएंगे 
आनंद की बरसेगी बूंदे रंगो की फुहार 
मेरे श्याम के रंग में रंगने  को हो जाओ तैयार 

सपना संजोया तुमने हर पल जिस नाम का 
लो आ गया है कुंदन मेला मेरे श्याम का 
एक बरस से करता था तू जिसका इंतजार 
मेरे श्याम के रंग में रंगने  को हो जाओ तैयार 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।