Current Date: 23 Dec, 2024

एहसान

- Mamta Shyam Bharti


F:-        मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
कोरस :-     मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 

F:-        ना मिलते तुम अगर तो जिंदगी नहीं होती 
ना मिलते तुम अगर तो जिंदगी नहीं होती जिंदगी नहीं होती 
तुमने ही बाबा हो तुमने ही बाबा जीवन का दान दिया है 
उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
कोरस :-     मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 

F:-        औकात नहीं थी मेरी जितना मुझे दिया 
औकात नहीं थी मेरी जितना मुझे दिया जितना मुझे दिया 
औकात से भी औकात से भी ज्यादा मुझको मान दिया है 
उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
कोरस :-     मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 

F:-        दर दर भटक रहा था सहारा कोई ना था 
दर दर भटक रहा था सहारा कोई ना था सहारा कोई ना था 
चरणों में बिठा के मेरा कल्याण किया है 
उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
कोरस :-     मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 

F:-        कैसे मै चुका पाऊंगा एहसान ये तेरा 
कैसे मै चुका पाऊंगा एहसान ये तेरा एहसान ये तेरा 
शर्मा का तुमने शर्मा का तुमने इतना जो नाम किया है 
उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 
कोरस :-     मुझ पर बड़ा ही सांवरे एहसान किया उम्र भर को हाथ मेरा थाम लिया है 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।