Durga Puja 2023: नौ दिन शक्ति की अराधना वाले शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत आश्विन माह के शुल्क प्रथम तिथि से होती है. पहले दिन घट स्थापना के साथ दुर्गा पूजा (Durga Puja) और नवरात्रि व्रत का आरंभ हो जाता है. नौ दिन के नवरात्रि के बाद दसवें दिन दशहरा या विजयादशमी (Vijaya Dashmi) मनाई जाती है. नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. 2023 में आश्विन माह के शुल्क पक्ष की प्रतिप्रदा 14 अक्टूबर का है. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि की तिथि, कलश स्थापना का मुहूर्त और पूजा की तिथियां.
कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि (When will Sharadiya Navratri start):
हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार से हो रही है, जो 23 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को समाप्त होगी. इसके साथ ही 24 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरंभ 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगी. आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का समापन 15 अक्टूबर दिन रविवार को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर होगा.
शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त (Auspicious time for establishment of Sharadiya Navratri Kalash):
शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि के दिन कलश स्थापना करना शुभ माना जाता है. इस दिन 15 अक्टूबर को 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक कलश स्थापना करना लाभकारी सिद्ध होगा
शारदीय नवरात्रि 2023 पारण का शुभ मुहूर्त (Auspicious time of Shardiya Navratri 2023 Paran):
शारदीय नवरात्रि 2023 पारण का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को है. नवरात्रि व्रत पारण का समय सुबह 06 बजकर 27 मिनट के बाद है.
मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-
नवरात्रि की पूजा तिथियां (Navratri puja dates):
15 अक्टूबर- घट स्थापना, शैलपुत्री पूजा
16 अक्टूबर- ब्रह्मचारिणी पूजा
17 अक्टूबर – चंद्रघंटा पूजा
18 अक्टूबर- कूष्माण्डा पूजा
19 अक्टूबर – स्कन्दमाता पूजा
20 अक्टूबर - कात्यायनी पूजा
21 अक्टूबर – काल रात्रि पूजा
22 अक्टूबर- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा
23 अक्टूबर – महा नवमी, हवन
24 अक्टूबर – विजयादशमी, नवरात्रि पारण, दुर्गा विसर्जन
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।