Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

लेके पूजा की Leke Pooja Ki Thali - HD Video - Hindi English Lyrics - Jai Maa Vaishnodevi

- Suresh Wadkar


🎵ले के पूजा की थाली🎵

🙏 गायक: सुरेश वाडकर
🎼 संगीत: अमर-उत्पल

विवरण:
ले के पूजा की थाली भजन माँ दुर्गा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का सुंदर उदाहरण है। इसमें भक्त अपनी पूजा की थाली लेकर माँ के चरणों में समर्पण करता है और जीवन के हर सुख-दुख में माँ के सहारे की प्रार्थना करता है। भजन में भक्त अपनी भक्ति को शुद्ध करता है और माँ के आशीर्वाद से जीवन को मालामाल होने की कामना करता है। पूजा और आरती के साथ माँ के प्रति विश्वास और श्रद्धा व्यक्त की जाती है, यह भजन यह संदेश देता है कि माँ के चरणों में ही जीवन का सच्चा सुख और शांति है।

गीत के बोल:
ले के पूजा की थाली,
ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारूँ भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ॥

धूल तेरे चरणों की लेकर,
माथे तिलक लगाया,
यही कामना लेकर मैया,
द्वार तेरे मैं आया,
रहूँ मैं तेरा हो के,
तेरी सेवा में खो के,
सारा जीवन गुजारूं भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ॥

सफल हुआ ये जनम के मैं था,
जन्मों से कंगाल,
तुने भक्ति का धन दे के,
कर दिया मालामाल,
रहे जब तक ये प्राण,
करूँ तेरा ही ध्यान,
नाम तेरा पुकारूं भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ॥

ले के पूजा की थाली,
ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारूँ भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ॥

Credit Details :

Song: Leke Pooja Ki Thali
Singer: Suresh Wadkar
Music Director: Amar-Utpal
Lyricist: Naqsh Layalpuri

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।