Current Date: 23 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

शुक्रवार Special देवी भजन - Classic Devi Bhajan - Sawan Ki Rut Hai Aaja Maa

- Sonu Nigam


🎵सावन की रुत है आजा मां🎵

🙏 गायक: सोनू निगम
🎼 संगीत: अमर हल्दीपुरी

विवरण:
सावन की रुत है आजा माँ एक सुंदर और भावपूर्ण भजन है, जिसे सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस भजन में भक्त माँ से प्रार्थना करता है कि सावन के इस पवित्र मौसम में माँ उसके घर पधारें। भक्त माँ को झूला झुलाने, फूलों से सजाने और उनके हाथों में मेंहदी लगाने का वादा करता है। यह भजन माँ के प्रति भक्त के प्रेम और श्रद्धा को दर्शाता है, जहाँ हर कोई माँ के स्वागत के लिए तैयार है।

इस भजन को सुनते ही आप माँ की आराधना में डूब जाएंगे और सावन के इस सुहाने मौसम में माँ की कृपा का अनुभव करेंगे।

गीत के बोल:
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलायेगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहँदी हाथो में लगाएंगे

कोई भेट करेगा चुनरी
कोई पहनायेगा चूड़ी
माथे पे लगाएगा माँ
कोई भक्त तिलक सिंदूरी

कोई लिए खड़ा है पायल
लाया है कोई कंगना
जिन राहो से आएंगे माँ
तू भक्तो के अंगना

हम पलके वहा बिछाएंगे
सावन की रुत है आजा माँ

माँ अम्बा की डाली पे
झूला भक्तो ने सजाया
चन्दन की बिछाई चौंकी
श्रदा से तुझे भुलाया

अब छोड़ दे आँख मिचोली
आजा ओ मैया भोली
हम तरस रहे है कबसे
सुनने को तेरी बोली

सावन की रुत है आजा माँ

लाखो हो रूप माँ तेरे
चाहे जिस रूप में आजा
नैनो की प्यास भुजा जा
बस इक झलक दिखला जा

झूले पे तुझे बिठा के
तुझे दिल का हाल सुना के
फिर मेवे और मिश्री का
तुझे प्रेम से भोग लगा के

तेरे भवन पे दौड़ के आएंगे
सावन की रुत है आजा माँ

Credit Details :

Song: Sawan Ki Rut Hai Aaja Maa
Singer: Sonu Nigam
Music Director: Amar Haldipuri
Lyricist: Ravi Chopra
Album: Meri Maa

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।