🎵आये जो देवी मैया के दर पे🎵
🙏 गायक: सिमरत और नीलिमा
🎼 संगीत: सुभाष बोस
विवरण:
आये जो देवी मैया के दर पे भजन में भक्त माँ के दरबार में आने और उनकी कृपा से जीवन में खुशियों की बौछार होने की बात करते हैं। सिमरत और नीलिमा द्वारा गाया गया यह भजन श्रद्धालुओं को माँ के दर पर आने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। भजन में माँ के दर्शन करने की इच्छा, मंदिर में फूलों से सजाने, और प्रसाद अर्पित करने की बात की गई है। इस भजन में यह भी बताया गया है कि माँ की कृपा से टूटे रिश्ते जुड़ते हैं और बिछड़े लोग फिर से मिलते हैं। भजन की छंदों में माँ के अनगिनत चमत्कारों और उनके नाम में बसी सृष्टि की महिमा का गुणगान किया गया है। यह भजन भक्तों के दिलों में माँ के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास का संचार करता है।
गीत के बोल:
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
तेरे दर्शन को मंदिर हम जायेंगे
अपने दामन में खुशिया भर लायेंगे
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
मै भी सजना तेरे संग जाउंगी
देख माता को तृष्णा मिटाउंगी
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
बरसो से अपना ख्वाब था तीरथ पे जाये हम
फूलो की माला साथ ले माँ को सजाये हम
अपनी तमन्ना आस भी तुझको बताये हम
लेकर प्रसाद हाथ में मंदिर को जाये हम
माँ के सिवा ना कोई है अपना जहान में
सिमटी है सृष्टि ये मैया के नाम में
मैया के नाम में मैया के नाम में
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
तेरी दया से अम्बे माँ बिछड़े ही मिलते है
तेरी कृपा से धरती में ये फुल खिलते है
आकर यंहा पे जुड़ गए रिश्ते जो टूटे थे
चलने लगे साथ अब पीछे जो छुटे थे
जाने तू कब क्या कर दे माँ ये कमाल है
कहते तभी लोग ये तू बेमिसाल है
तू बेमिसाल है तू बेमिसाल है
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
जय माँ जय माँ जय माँ
जय माँ जय माँ जय माँ
Credit Details :
Song: Aaye Jo Devi Maiya Ke Dar
Singer: Simrat, Neelima
Lyrics: Subhash Bose
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।