Current Date: 18 Dec, 2024

आये जो देवी मैया के दर पे

- Simrat & Neelima


आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे

तेरे दर्शन को मंदिर हम जायेंगे
अपने दामन में खुशिया भर लायेंगे

आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे

मै भी सजना तेरे संग जाउंगी
देख माता को तृष्णा मिटाउंगी

आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे

बरसो से अपना ख्वाब था तीरथ पे जाये हम
फूलो की माला साथ ले माँ को सजाये हम

अपनी तमन्ना आस भी तुझको बताये हम
लेकर प्रसाद हाथ में मंदिर को जाये हम

माँ के सिवा ना कोई है अपना जहान में
सिमटी है सृष्टि ये मैया के नाम में
मैया के नाम में मैया के नाम में

आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे

तेरी दया से अम्बे माँ बिछड़े ही मिलते है
तेरी कृपा से धरती में ये फुल खिलते है

आकर यंहा पे जुड़ गए रिश्ते जो टूटे थे
चलने लगे साथ अब पीछे जो छुटे थे

जाने तू कब क्या कर दे माँ ये कमाल है
कहते तभी लोग ये तू बेमिसाल है
तू बेमिसाल है तू बेमिसाल है

आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे

जय माँ जय माँ जय माँ
जय माँ जय माँ जय माँ

Credit Details :

Song: Aaye Jo Devi Maiya Ke Dar
Singer: Simrat, Neelima
Lyrics: Subhash Bose

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।