🎵नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है🎵
🙏 गायक: शीला कलसन
🎼 संगीत: प्रदीप पांचाल
विवरण:
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है भजन देवी माँ की महिमा और शक्ति का उद्घाटन करता है। शिला कालसन द्वारा गाया गया यह भजन भक्तों को माँ के नौ रूपों के दर्शन का आशीर्वाद देने का आह्वान करता है। इसमें बताया गया है कि कैसे विभिन्न देवता जैसे ब्रह्मा जी, विष्णु जी, भोलेनाथ जी, राम जी और कान्हा जी देवी माँ के द्वार पर आते हैं और भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह भजन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर है और भक्तों के हृदय को शांति और भक्ति से अभिभूत करता है। इस भजन के माध्यम से हम देवी माँ से अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं।
गीत के बोल:
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है,
मैया के द्वारे,
मेरे ब्रह्मा जी पधारे,
शंख दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है,
मैया के द्वारे,
मेरे विष्णु जी पधारे,
चक्र दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है,
मैया के द्वारे,
मेरे भोले जी पधारे,
डमरु दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है,
मैया के द्वारे,
मेरे रामा जी पधारे,
धनुष दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है,
मैया के द्वारे,
मेरे कान्हा जी पधारे,
मुरली दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है,
मैया के द्वारे,
तेरे भक्त पधारे,
दरस दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलों,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलों,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है
Credit Details :
Song: Nau Devi Nayan Kholo Pujari Dwar Aaya Hain
Singer: Sheela Kalson
Music: Pardeep Panchal
Lyrics & Composer: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।