Current Date: 18 Dec, 2024

सजी तेरी गलियाँ

- Shahnaz Akhtar


सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी ।
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

ढोल नगाड़े मृदंग बाजे,
तेरे भगत माँ झूम के नाचे ।
बजत नगड़िया हो और बाजत बधाई,
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

आरती गाए शंख बजाये,
कोई चमन के फूल चढ़ाये ।
कोई खिलाये सबको मिठाई,
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

भीड़ लगी है आज तो भारी,
थिरक रहे है नर और नारी ।
मन में सभी के खुशिया है छायी,
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

सजी तेरी गलियां सजी है अंगनायी ।
मैया तोरे आँगन में बाजे शहनाई ।।

Credit Details :

Song: Saji Teri Galiyan
Singer: Shahnaz Akhtar
Lyricist: Ajaz Khan
Music Director:  Ajaz Khan
Album: Maiya Panv Paijaniya 3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।