Current Date: 22 Nov, 2024

शंकर चौरा रे

- Shahnaz Akhtar


शंकर चौरा रे,
महामाई कर रही सोल्हा रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

माथे उनके बिंदिया सोहे,
टिलकी की बलिहारी राम ।
मांग में सिंधुर लगा रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

कान में उनके कुण्डल सोहे,
नथुनी की बलिहारी राम ।
गले में हरवा पहन रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

हाथो उनके कंगना सोहे,
चूड़ी की बलहारी राम ।
हाथ में मुंदरी पहन रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

कमर उनके गरदन सोहे,
झूलो की बलिहारी राम ।
कमर में कुछ न पहन रही रे,
शृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

पाओ में उनके पायल सोहे,
विछियां की बलिहारी राम ।
पाओ में महावर लगा रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

अंग में उनके चोला सोहे,
गगरा के बलिहारी राम ।
चुनरी ओड रही रे,
श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे ।।

Credit Details :

Song: Shankar Chaura Re Mahamai Kar Rahi
Singer: Shahnaz Akhtar
Album: Maiya Panv Paijaniya
Lyricist: Ajaz Khan
Music Director: Ajaz Khan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।