Current Date: 18 Dec, 2024

ममतामयी माँ हे जगदम्बे

- Shahnaz Akhtar


ममता मई माँ हे जगदम्बे ,
मेरे घर भी आ जाओ ।
भाग्य उदय हो जाये हमारा ,
अपने दरश दिखा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

देर करो ना आज भवानी ,
सफल करो माता जिंदगानी ।
मेरे मन को निर्मल कर दो ,
भक्ति भाव जगा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

तरस रहे है नैन हमारे ,
बाट निहारत साँझ सकारे ।
दीप द्वारे रख मै बैठी ,
अपनी ज्योत जगा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

ये बेनाम शरण तेरी आई ,
हम पर भी माँ हो करुनायी ।
आँगन बिन माता लागे सुना ,
अमृत रास बरसा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ,
मेरे घर भी आ जाओ ।
भाग्य उदय हो जाये हमारा ,
अपने दरश दिखा जाओ ।।

ममता मई माँ हे जगदम्बे ।
मेरे घर भी आ जाओ ।।

Credit Details :

Song: Mamta Mayi Maa He Jagdambe
Singer: Shahnaz Akhtar
Lyricist: Ajaz Khan
Music Director: Ajaz Khan
Album: Maiya Panv Paijaniya 3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।