ना माने ना माने ना माने रे
हे माता महाकाली
झटकाए लट काली काली
लम्बे लम्बे कदम बड़ा ली,
खून से खप्पर को भर डाली,
ना माने ना माने ना माने रे
हे माता महाकाली
एक हाथ खडग लिए
दूजे हाथ में है तलवार,
रक्त बीज के शीश काटली
चंडी करती वार पे वार,
एक बूंद न गिरी जमीन पर,
खून दुष्टों का पी डाली,
ना माने ना माने ना माने रे
हे माता महाकाली
आंखो से चिंगारी छोडे
मुख से माँ छोड़े ज्वाला,
क्रोध भयंकर है काली का
दूर हटे आने वाला,
सुनो युद्ध की इस भूमि पर
खून से छाई है लाली,
ना माने ना माने ना माने रे
हे माता महाकाली
शांत हुई न जब रणचंडी
जब मचा हुआ था हाहाकार,
तब काली का क्रोध मिटाने
आये निरंजन शिव त्रिपुरार
पाँव पड़ा जब शिव जी के उपर
जीभ चंडिका ने निकाली,
ना माने ना माने ना माने रे
हे माता महाकाली
Credit Details :
Song: Na Mane Na Mane Re Mata Mahakali
Singer: Shahnaz Akhtar
Lyricist: Niranjan Sen
Music: Azaj Khan
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।