🎵तूने ऐसा दरबार नहीं देखा🎵
🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 गीत: एजाज खान
विवरण:
तूने ऐसा दरबार नहीं देखा गाया हुआ भजन शहनाज़ अख्तर द्वारा, माँ शेरावाली की दया, ममता और अद्वितीय दरबार की महिमा का गुणगान करता है। भजन में माँ को सबसे बड़ी दानवीर और दयालु बताया गया है, जो बिना बोले भक्तों की पुकार सुनती हैं और उनकी झोलियां भर देती हैं। गायक माँ के दरबार को सबसे सच्चा मानते हुए, भक्तों को वहाँ जाकर माँ की कृपा का अनुभव करने की प्रेरणा देते हैं। यह भजन एक आध्यात्मिक यात्रा का आह्वान करता है, जिसमें माँ का आशीर्वाद हर दुख को हर लेता है।
गीत के बोल:
तूने ऐसा दरबार नहीं देखा
माँ के जैसा दिलदार नहीं देखा
तू जाके एक बार जाके देखले
मेरी मैया सा नहीं कोई दूजा
है सच्चा दरबार देखले
शेरोवाली सा नहीं कोई दूजा
है सच्चा दरबार देखले
बड़ी है दयालु है
कोई इसका ना सानी है
दानियो में दानी
मेरी मैया महारानी है
मैं जपु जिसके नाम की माला
माँ का दरबार है सबसे आला
तू जाके एक बार देखले
मेरी मैया सा नहीं कोई दूजा
है सच्चा दरबार देखले
शेरोवाली सा नहीं कोई दूजा
है सच्चा दरबार देखले
बिना बोले भक्तो की सुनती पुकार है
बिना मांगे सबके ये भरे भंडार है
जाके जिसने आवाज़ लगायी
पल भर में ही करले सुनाई
तू जाके एक बार देखले
मेरी मैया सा नहीं कोई दूजा
है सच्चा दरबार देखले
शेरोवाली सा नहीं कोई दूजा
है सच्चा दरबार देखले
माँ के दरबार में तू हाजरी लगाले
मन की मुरादे मेरी मैयाजी से पाले
तेरे दुखड़े ये सारे हर लेगी
अपने रंग में तुझे रंग लेगी
तू जाके एक बार देखले
मेरी मैया सा नहीं कोई दूजा
है सच्चा दरबार देखले
शेरोवाली सा नहीं कोई दूजा
है सच्चा दरबार देखले
Credit Details :
Song: Tune Aisa Darbar Nahi Dekha
Singer: Shahnaz Akhtar
Lyricist: Ajaz Khan
Music Director: Shahnaz Akhtar
Album: Maiya Panv Paijaniya 3
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।